25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

एंबुलेंस केस में बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस की तीन टीमें कुरेद रहीं अहम राज

Must read

यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी (Mafia MLA Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चर्चित एम्बुलेंस कांड (Mukhtar Ambulance Case)  में अब तक कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है. इस मुकदमे में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. विवेचना के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के बयानों के आधार पर पुलिस इस मुकदमे में लगातार नए नाम जोड़ रही है. इसके अलावा बाराबंकी पुलिस की तीन टीमें अभी भी सुरेंद्र शर्मा और अफरोज की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 2 अप्रैल 2021 को बाराबंकी की नगर कोतवाली में फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर एंबुलेंस के इस्तेमाल करने और अपने पास रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें जनपद मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की संचालिका डॉ. अल्का राय और उनके साथी शेषनाथ राय ने इस एंबुलेंस को रजिस्टर्ड कराया था. इस केस में सबसे पहले इनकी ही गिरफ्तारी की गई.
केस में मुख्तार अंसारी उसके खास साथी राजनाथ यादव, मोहम्मद शोएब मुजाहिद, आनंद यादव, ड्राइवर सलीम और शाहिद समेत कुल सात लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. पूछताछ और बाकी तथ्यों के आधार पर अन्य पांच लोगों के नाम भी प्रकाश में आये हैं. उनके लिये भी एनबीडब्ल्यू जारी कराया गया है. साथ ही इन सभी पर ईनाम भी घोषित किया गया है. यह सभी 25-25 हजार के ईनामिया हैं. इनमें कोई मुख्तार की गाड़ी चलाता था, कोई असलहा लेकर साथ चलता था. इन सभी को मुलजिम बनाया गया है. सभी की गिरफ्तारी समय के अनुसार सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा केस में जिनके-जिनके नाम भी आगे आयेंगे, उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये सभी लोग मुख्तार अंसारी के सारे अवैध धंधे में संलिप्त थे. उसके लिए काम करते थे और क्रिमिनल रिकार्ड वाले हैं. एसपी के मुताबिक बाराबंकी पुलिस की कुल तीन टीमें इस समय केस में लगातार मऊ, इलाहाबाद और लखनऊ समेत अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article