लखनऊ : शुक्रवार को सीएम योगी ने यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि यूपी में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियां लगीं, कोई परिवारवाद, भाई-भतीजावाद नहीं, हर गांव शहर में योग्यता के आधार पर लोगों को नौकरी दी गई.प्रदेश में आज सड़कों का जाल बिछा है. गांव, तहसील से लेकर फोर लेन तक सड़कों की कनेक्टिविटी की गई है. सिस्टम वही है, सब कुछ वही है बस सरकार में कुछ चेहरे बदले हैं और उन्हीं बदले चेहरों ने प्रदेश में ये बदलाव किया है.
यूपी में निवेश को लेकर सीएम योगी ने कहा कि जब पहली इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा हुई थी तब हमारी टीम को भी भरोसा नहीं था कि तीन लाख करोड़ से अधिक का निजी निवेश होगा. आज हर कोई प्रदेश में निवेश करने को तैयार है. यहां एक सुरक्षा का माहौल है. कोरोना नियंत्रण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 16 महीनों से देश दुनिया कोरोना महामारी की आपदा झेल रही है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने बहुत ही मजबूती के साथ कोरोना का मुकाबला किया. जब कोरोना आया था तब हमारे पास टेस्टिंग क्षमता नहीं थी. आज हमारे पास चार लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता है. उत्तर प्रदेश 6 करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना है.



