अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में महिला सशक्तिकरण की मिसाल देखने को मिल रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं को मनरेगा योजना में काम दिया है. यहां 682 ग्रांम पंचायतों में अभी तक 250 महिला मेड तैनात की जा चुकी हैं. इस पद पर पहले पुरुषों को तैनात किया जाता था. केंद्रीय मंत्री की पहल के बाद महिलाओं को भी इस पद पर काम मिला है.
दरअसल, अमेठी में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद गांव-देहात में विकास कार्य शुरू हो गए हैं. प्रधान अपने क्षेत्रों में सड़क, तालाब, नाली-खड़ंजा का निर्माण करा रहे हैं. ये सभी विकास कार्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत हो रहा है.
मनरेगा के तहत गांव के मजदूरों को काम मिल रहा है. ऐसे में शासन स्तर पर 15 से 20 मजदूरों पर एक मेड रखने का प्रावधान है. जिसकी देख-रेख में काम कराया जाता है. वैसे तो इस पद पर पुरुषों की तैनाती होती रही है. इस बार शासन ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला मेड के चयन का निर्देश दे रखा है.
मनरेगा में 35 प्रतिशत है महिला मजदूर
सीडीओ अमेठी अंकुर लाठर ने बताया कि महिला को सशक्त करने के लिए हमें शासन से निर्देश मिला है. मेड का चयन महिला में से ही करें. अब तक जिले में 682 ग्राम पंचायतो में 250 के आसपास महिला मेड का चयन किया जा चुका है. मनरेगा मजदूरों में 35 प्रतिशत मजदूर महिलाएं हैं. ऐसे में महिला मेड होगी तो महिला मजदूर और आगे आकर काम करेंगी.