अजब शहर की गजब कहानी अभी तक आपने सुना होगा पति से परेशान होकर या फिर प्रेम प्रसंग के चलते बीबियाँ भाग जाती थी लेकिन शाहजहाँपुर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे बिजली कटौती से परेशान होकर दुधमुहे बच्चो को छोड़कर भाग गई बीबी।
चौकिये मत यह हम नही कर रहे यह बयान है पीड़ित पति का पति चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है। बिजली कटौती से परेशान होकर उसकी बीबी दो बच्चों को छोड़ कर भाग गई। यही नही पति ने गॉंव वालो के साथ बाई बाग पावर हाउस का घेराव किया। पति एक ही मांग पर अड़ा हुआ है। पति का कहना है उसके बच्चो को जेई पाले पति की अजीबो गरीब आरोप के चलते बिजली विभाग का स्टाफ डर की बजह से आफिस नही आ रहा जबकि दिन के 11 बज चुके है।
दरअसल मामला है विद्युत विभाग के फिटर उदयपुर कटैया 132 नंबर का जहां पर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने भारी इकट्ठा होकर बाई बाग स्थित बिजली दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है।
उदयपुर कटैया निवासी मैसुर खॉ का कहना है कि बिजली कटौती से परेशान होकर उसके छोटे-छोटे दो बच्चों को छोड़कर उसकी बीवी चली गई है तो वहीं अन्य उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जेई अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रामीण लाइन पर एक बहुत बड़े मुर्गी फार्म पर बिजली का कनेक्शन अवैध तरीके से विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने दे रखा है।
जिसमें लगभग कई दर्जन मोटर व हाई वोल्टेज से चलने वाले पंखे लगे हुए हैं। इस वजह से मुर्गी फार्म के मालिक की मिलीभगत से सारी बिजली मुर्गी फार्म में ही खपत हो जाती है। इसी वजह से हम लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है। हमारी धान की खड़ी फसल सूख रही है और हम किसान बर्बाद हो रहे हैं। प्रधान चांद सिंह नबिया पुर व प्रधान कपेड़ आसिफ का कहना है कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग का घेराव भी करेंगे।