13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

समाजवादी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Must read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. पंचायत चुनाव के बाद अब सभी पार्टियों की नजर विधानसभा चुनाव में है यही वजह है कि सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारियों में जुटी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी योगी सरकार के खिलाफ आज जिला मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन की तैयारी में है.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय के पास से गुजरने वाले शहीद पथ को जाम कर धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें कई महिला कार्यकर्ताएं भी शामिल हैं.
बता दें कि, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचने की कोशिश की जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. सपा कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर भी पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश भर के कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे हैं. पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. जिसके बाद राजधानी लखनऊ के सदर तहसील मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. तहसील मुख्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई व अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरफ से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन के लेकर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में धनबल व प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था. जिसमें पंचायत चुनाव में धांधली व महंगाई बेरोजगारी ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित 16 सूत्रीय समस्याओं के विरोध में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.
बता दें कल बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के विधान परिषद सदस्य और कई विधायकों के साथ आगामी चुनाव को लेकर सियासी मंथन किया था. अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर भी फीडबैक भी लिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा ब्लॉक प्रमुख चुनाव हिंसा और धांधली करने का आरोप लगाकार योगी सरकार को घेरेगी और इन आंदोलनों प्रदर्शनों के बहाने 2022 के विधानसभा की चुनावी बिसात बिछाने में जुटी है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article