11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी बोले- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बेहतर तरीके से संभाला

Must read

12:04 July 15

मेक इन इंडिया के लिए यूपी बन रहा पसंदीदा जगह : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.

उन्होंने कहा कि  देश में आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड बनाया गया है, उसका लाभ अब हमारी कृषि मंडियों को भी मिलेगा. ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है.

12:00 July 15

शहर के अलग-अलग हिस्सों में देख सकेंगे गंगा घाट की आरती: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि शहर के 700 से ज्यादा स्थानों पर अडवांस सर्विलांस कैमरा लगाए जा रहे हैं. जगह-जगह एलईडी स्क्रीन, घाटों पर टेक्नॉलजी बेस इंफॉर्मेशन बोर्ड यहां आने वाले लोगों की मदद करेंगे. बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का लाइव प्रसारण संभव हो पाएगा.

काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं.

11:56 July 15

लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर चल रहा काम : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय भी इस क्षेत्र में लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. नए प्रोजेक्ट, नए संस्थान, काशी की विकास गाथा को और जीवंत बना रहे हैं. काशी की मां गंगा की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की आकांक्षा भी, प्राथमिकता हो. इसके लिए सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट, घाटों का सुंदरीकरण, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है.

गौदोलिया में मल्टी लेवल पार्किंग बनने से कितनी किचकिच कम होगी, ये बनारस के लोगों को भली भांति पता है. लहरतारा से चौका घाट फ्लाइओवर के नीचे से पार्किंग से लेकर दूसरी जनसुविधाओं का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. बनारस की किसी भी बहन को, परिवार को शुद्ध जल के लिए परेशान न होना पड़े. इसके लिए हर घर जल अभियान पर तेजी से काम हो रहा है.

11:40 July 15

पीएम मोदी बोले- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बेहतर तरीके से संभाला

पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी बोले, ‘आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ. काशी के सभी लोगन कै प्रणाम. हम समस्त लोक के दुख हरै वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत है.

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आज लंबे वक्त के बाद वाराणसी के लोगों से सीधी मुलाकात का अवसर मिला है. वाराणसी के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है. कोरोना काल के बीच भी काशी ने दिखा दिया कि वो रुकती नहीं है, काशी थकती नहीं है.

पीएम मोदी बोले कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी ताकत के साथ हमला किया, लेकिन वाराणसी और उत्तर प्रदेश ने इसका मुकाबला किया. उत्तर प्रदेश की आबादी दुनिया के कई बड़े देशों से भी ज्यादा है, उस यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर को बेहतर तरीके से संभाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा टेस्ट हुए हैं, सबसे ज्यादा वैक्सीन भी यूपी में लगी हैं. हर किसी को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है. पीएम ने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज अब काशी में भी उपलब्ध है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कुछ और सेवाएं जुड़ रही हैं.

मोदी ने कहा कि 4 साल पहले तक जहां यूपी में दर्जनभर मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, उनकी संख्या अब करीब 4 गुना हो चुकी है. बहुत सारे मेडिकल कॉलेज का निर्माण अलग-अलग चरण में है।. साढ़े पांच सौ ऑक्सिजन प्लांट बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. आज बनारस में ही 14 ऑक्सिजन प्लांट का लोकार्पण किया गया.

11:28 July 15

काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात

काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रमुख परियोजनाओं में गोदौलिया में बहु-स्तरीय पार्किंग, पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन-लेन फ्लाईओवर पुल शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात दी.

11:07 July 15

पीएम मोदी पहुंचे बीएचयू, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंच गए हैं. जहां बीजेपी के नेता उनका स्वागत कर रहे हैं. बीएचयू में लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड का एमसीएच विंग बनाया गया है. जिसमें 45 बेड आईसीयू के लिए बनाये गए है, जो महिलाएं व शिशु दोनों के लिए है. खास बात ये है कि पहले जहाँ अन्य जांचों के लिए महिलाओं को इधर उधर भटकना पड़ रहा था वैसे अब उन्हें सारी सुविधाएं एक छत के नीचे मिल जाएंगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करके मातृत्व सुरक्षा को लेकर एक बड़ी सौगात देंगे.

10:46 July 15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं.
पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया.
पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं. हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अधिकारियों ने किया है.
इस दौरे में वह 1500 करोड़ की सौगात लोगों को देंगे. इसमें स्वास्थ्य, विकास, जल निगम, ऊर्जा, सिंचाई आदि की परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को करीब पांच घंटे का समय वाराणसी में बिताएंगे. इस दौरान जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर सहित कई परियोजनाओं की सौगात देंगे
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article