24 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

CM योगी ने गोरखपुरवासियों को दी 133 परियोजनाओं की सौगात

Must read

गोरखपुर: दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 80 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. ब्रह्मलीन महंत गंभीरनाथ प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 133 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी वर्गों में बिना भेदभाव किए हुए कार्य कर सब को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है.
इससे पहले मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 237 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनपद वासियों को बड़ी सौगात दी थी. बुधवार को रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में स्थित योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39.53 करोड़ के 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ की लागत वाले 75 कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें से ज्यादातर परियोजनाएं नगर निगम की हैं. जो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी है. कुछ कार्य पीपीगंज, पिपरौली, बांसगांव और खजनी विधानसभा क्षेत्र से भी जुड़े हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, उनमें ज्यादातर योजनाएं सड़क निर्माण, मरम्मत और नलकूप से जुड़ी हुई हैं. इनमें पिपराइच विधानसभा की एक, शहर की गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई 47 परियोजनाएं शामिल हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार लगातार आमजन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी हुई है. ऐसे में जनपद को 80 करोड़ की 133 परियोजनाओं की सौगात आज भी गई है. इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य और नलकूप से जुड़े हुए कार्य किए जाएंगे. इनका सीधा-सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा. सड़कें अच्छी होंगी तो लोग समय से अपने गंतव्य तक पहुंच कर अपने रोजी-रोजगार में बढ़ावा करेंगे. साथ ही सिंचाई की समस्या भी समाप्त हो जाएगी, जल की कमी नहीं होगी. जब हमारे नलकूप अच्छे रहेंगे तो नहरों में पानी होगा और खेतों में इसका असर दिखाई देगा. हमारी सरकार प्रदेश के सभी वर्गों में बिना भेदभाव किए हुए कार्य कर सब को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है.
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है बल्कि विकास के लिए उपलब्ध धन राशि का सदुपयोग हो यह जरूरी है. विकास ही लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकता है. विकास की कई योजनाएं तैयार हो रही हैं.
इस दौरान नगर महापौर सीताराम जायसवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह बांसगांव, विधायक डॉक्टर विमलेश खजनी विधायक संत प्रसाद, सजनवां विधायक शीतल पांडे और नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह और उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article