13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक कर सके हैं आवेदन

Must read

लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले यहां शनिवार तक आवेदन लिए जाने थे, लेकिन इंटरमीडिएट और स्नातक के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित न किए जाने के चलते इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. प्रवेश समन्वयक, प्रो. सौबान सईद ने बताया कि आवेदन करने की तिथि को 30 जुलाई, 2021 तक विस्तारित किया गया है.
आवेदकों की प्रवेश संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट पर
infoadmission.kmclu@gmail.com के माध्यम से हेल्प डेस्क सुविधा का आरंभ किया गया है. हेल्प डेस्क पर दिए गए मोबाइल नंबर द्वारा भी विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. ईमेल आईडी के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर फोन करके अभ्यर्थी मदद प्राप्त कर सकते हैं. इन नंबरों पर सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.
  • 9454760065
  • 7318349111
  • 9336092002
  • 8004444422
  • 8429501005
  • स्नातक स्तर पर विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ ही बीबीए, बीए बीजेएमसी जैसे प्रोफेशनल कोर्स का भी संचालन किया जा रहा है.
  • परास्नातक स्तर पर यहां एमए, एमएससी, एम कॉम के साथ एमबीए, एमजेएमसी, एमसीए जैसे पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं.
  • इंजीनियरिंग में कम्प्यूटर साइंस समेत 6 स्ट्रीम उपलब्ध हैं.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को कराई जाएगी. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article