25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

लखनऊः डॉक्टर-कर्मियों ने ठप किया काम, मरीजों पर आफत

Must read

लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति को लेकर विरोध चरम पर है. डॉक्टर-नर्स समेत डेढ़ दर्जन से अधिक संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मी एकजुट हो गए हैं. शुक्रवार यानी आज सुबह 8 बजे से चिकित्सक से लेकर वार्ड ब्वॉय तक ने काम ठप कर दिया. ऐसे में ओपीडी से लेकर वार्ड तक मरीजों का हाल बेहाल रहा. स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चला.
दरअसल, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ व शासन के बीच सप्ताह भर से स्थानान्तरण नीति पर उठापटक चल रही है, अधिकारियों से कोई हल न निकलने से डॉक्टर-स्वास्थ्य कर्मियों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. कर्मचारियों ने शुक्रवार से सुबह इमरजेंसी सेवा छोड़कर हर जगह काम ठप कर दिया. ऐसे में राजधानी के बलरामपुर, डफरिन, आरएलबी समेत अन्य जिला, महिला अस्पताल, सीएचसी में ओपीडी में सुबह पहुंचे मरीजों को इलाज नहीं मिला.
दूर-दराज से लखनऊ आए मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों मरीज अस्पताल की सेवाएं बाधित देखकर लौट गए. स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेशभर की पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल व महिला अस्पताल में दो घंटे का कार्य बहिष्कार चला. लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील यादव ने कहा कि सरकार कोरोना काल में कर्मियों के अनुरोध के आधार पर स्थानांतण करे. नीति के आधार पर व्यापक फेरबदल से बचे. साथ ही बंद भत्ते तत्काल जारी किए जाएं. कोविड प्रोत्साहन भी दिया जाए.
अस्पतालों में दो घण्टे पैथोलॉजी जांच के सैम्पल नहीं लिए गए. मरीज लाइन में लगे रहे. स्थाई कर्मियों ने कई जगह संविदा कर्मियों को भी काम नहीं करने दिया. रेडियोलॉजी में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन भी ठप रही. वहीं कुछ दिन पहले जांच कराए मरीजों की रिपोर्ट भी नहीं मिली. तमाम मरीज निजी केंद्रों पर जांच के लिए चले गए. आंख की जांचें नहीं हुई. डेंटल प्रोसीजर बंद रहे. वार्ड में भर्ती मरीजों को समय पर डोज नहीं मिली. वहीं दवाओं के काउंटर भी बंद रहे. इस दौरान अस्पतालों में पुलिस भी पहुंची. अधिकारियों ने समझाया लेकिन, महासंघ मांगों को लेकर अड़ा रहा.
स्थानान्तरण नीति के विरोध में पीएमएस संवर्ग, नर्सिंग संवर्ग डिप्लोमा, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राजपत्रित डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, एक्सरे टेक्निशियन संघ, ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन, डेंटल हाइजीनिस्ट एसोसिएशन, डार्करूम सहायक संघ, ईसीजी टेक्निशियन संघ, टेक्नीशियन संघ, टीबी मेल हेल्थ विजिटर संघ, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, यूपी प्रयोगशाला सहायक संघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, प्रोविंशियल फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन, टीबी कंट्रोल एंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी एकजुट हुए। इन्होंने नौ जुलाई से सुबह आठ बजे से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य का बहिष्कार का एलान किया. वहीं 12 जुलाई को प्रदेश भर के चिकित्सक-कर्मचारी महानिदेशालय का घेराव करेंगे. इस दौरान ओपीडी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत आदि सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article