लखनऊ। माननीय न्यायालय के आदेश के अंतर्गत मार्ग प्रकाश के कर्मचारियों का किए गए विनियमितीकरण की भांति नगर निगम में कई वर्षों से कार्यरत धारा 108 एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को भी माननीय न्यायालय के आदेश के अंतर्गत विन्यमितियकरण करण का लाभ दिए जाने के संबंध में नगर आयुक्त महोदय को पत्र प्रेषित किया गया।
संघ के महामंत्री रमेश चौरसिया द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार माननीय न्यायालय के आदेश के अंतर्गत मार्ग प्रकाश के तमाम कर्मचारी का विनियमितीकरण करते हुए उनके जीवन को सुगम बनाया गया है उसी प्रकार नगर निगम के तमाम धारा 108 के कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें कई वर्षों से विनियमितीकरण का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है वर्तमान में करोना में तमाम कर्मचारियों की मृत्यु हुई है एवम तमाम सेवा निवृत हो चुके है।
तमाम पद रिक्त हो गए हैं उन्हीं रिक्त पदों पर वर्तमान में किए गए बिन्यमितिकरण की भांति ही माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत लगभग 20 वर्षों से कार्यरत धारा108 व संविदा के कर्मचारियों को भी नियमितीकरण किए जाने की मांग उत्तर प्रदेश नगर निगम कर्मचारी संघ एवं तमाम संगठन करते चले आए है। अतः संघ द्वारा अनुरोध किया गया की धारा 108 एवं संविदा के कर्मचारियों को भी माननीय न्यायालय के आदेश के अंतर्गत विनियमितीकरण का लाभ प्रदान किया जाए इस हेतु संगठन आपका आभारी रहेगा ।