13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : सात महिला सांसदों को मिली जगह

Must read

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में बुधवार को 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में सात महिला सांसदों को जगह दी है. इनमें मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करांदलजे, दर्शना विक्रम जरदोश, डॉ. भारती प्रवीण पवार, अन्नपूर्णा देवी और प्रतिमा भौमिक का नाम शामिल है.
इससे पहले टीम मोदी में सिर्फ 4 महिला मंत्री थीं. इनमें निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह शामिल हैं. 7 महिला मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में महिला मंत्रियों की संख्या कुल 11 हो गई है.
अनुप्रिया पटेल
अपना दल पार्टी की अध्यक्ष हैं. वह मिर्जापुर से सांसद हैं. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अनुप्रिया पटेल को जगह दी गई है. वो पिछड़ा वर्ग से आती हैं और यूपी में पिछड़ा वर्ग का अच्छा खासा वोट बैंक हैं. यूपी की मिर्जापुर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद हैं, वो एक बार विधायक भी रह चुके हैं.
28 अप्रैल 1981 को कानपुर में जन्‍मीं अनुप्रिया ने मनोशास्त्र में पीजी की डिग्री हासिल की है. वह एमबीए हैं. अनुप्रिया उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब पार्टी के अंदर उनका झगड़ा उनकी मां कृष्णा पटेल से हुआ था. उनके पिता सोनेलाल पटेल ने पार्टी की स्थापना की थी. पटेल के बीच उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है.
शोभा करांदलजे
शोभा करांदलजे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने मंगलोर यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए की डिग्री प्राप्त की है. वह कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. राज्य सरकार में वह बतौर ऊर्जा मंत्रालय और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेवारी निभा चुकी हैं.
पहली बार 2014 में वह लोकसभा की सदस्य बनीं. उसके बाद 2019 में भी दोबारा चुनकर आईं. वह कर्नाटक के उडुपी चिकमंगलूर से सांसद हैं. मूलरूप से वह दक्षिण कन्नड़ के पुट्टुर इलाके से आती हैं. वह अविवाहित हैं.
मीनाक्षी लेखी
साल 2010 में बीजेपी से जुड़ीं मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 2014 के बाद 2019 में भी संसद पहुंची. इससे पहले बीजेपी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं. मीनाक्षी लेखी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. वो पीएम मोदी के पक्ष में लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.
2010 में वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं. उस समय वह स्वदेशी जागरण मंच के लिए काम कर रहीं थीं. उस समय तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित किया था. वह भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य बनीं. उसके बाद पार्टी में लगातार उनका कद बढ़ता गया.
दिल्ली के हिंदू कॉलेज से वनस्पति विज्ञान में बीएससी करने वाली मीनाक्षी लेखी ने कानून की पढ़ाई भी की है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और देश के विभिन्न अदालतों, ट्रिब्यूनल और फोरम में प्रैक्टिस करना शुरू किया था.
अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी झारखंड के कोडरमा से सांसद हैं और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वो राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी. कोडरमा से चुनाव लड़ीं और पहली बार लोकसभा पहुंची. उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 4.5 लाख वोटों से हराया.
चुनाव में जीत के बाद उन्हें झारखंड में पार्टी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. बाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा हरियाणा का सह प्रभारी भी बनाया गया. उनके पति रमेश प्रसाद यादव बिहार में मंत्री रहे. जिनके निधन के बाद साल 1999 में उन्होंने विधानसभा उप चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बनीं. एक साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में वो दोबारा विधानसभा पहुंची और इस बार राज्य सरकार में मंत्री बनीं. 2005 और 2009 में भी वो चुनाव जीतीं और मंत्री बनीं. 2014 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
प्रतिमा भौमिक
प्रतिमा भौमिक पश्चिम त्रिपुरा से सांसद हैं. इससे पहले वो लोकसभा में पार्टी व्हिप की भूमिका निभा चुकी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने 51 फीसदी वोट हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें खाद्य, उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण से जुड़ी समिति के सदस्य की जिम्मेदारी भी मिली.
प्रतिमा भौमिक 1991 से ही भाजपा की सदस्य हैं. उन्हें अपने क्षेत्र में ‘दीदी’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने त्रिपुरा विश्वविद्यालय से बायोसाइंस में डिग्री प्राप्त की है. लोकसभा सांसद के रूप में उन्होंने अपनी पहली सैलरी से एक लाख रुपये असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दी थी.
डॉ भारती प्रवीण पवार
भारती प्रवीण महाराष्ट्र के दिन्डोरी से लोकसभा सांसद हैं. वह अनुसूचित जनजाति समुदाय से आती हैं. पेशे से डॉक्टर भारती प्रवीण पवार को दिसंबर 2019 में सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद के खिताब से नवाजा गया था.
2012 से 2019 तक वो जिला परिषद की सदस्य रहीं. डॉ. भारती प्रवीण पवार को 2019 लोकसभा चुनाव में दिन्डोरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. पहली बार संसद पहुंची भारती पवार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य भी हैं.
दर्शना विक्रम जार्दोश
गुजरात के सूरत से सांसद दर्शना विक्रम जरदोश भी पीएम मोदी की टीम में शामिल एक और महिला मंत्री हैं. वो 2009 से लगातार तीसरी बार सांसद हैं. बीजेपी सांसद इस दौरान वो उद्योग से लेकर रसायन, सूचना प्रौद्योगिकी समेत कई मंत्रालयों की समिति की सदस्य की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. गौरतलब है कि 2022 के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
1988 से पार्टी से जुड़ीं दर्शना विक्रम वार्ड पार्षद से लेकर गुजरात बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य, महासचिव रह चुकी हैं. इससे पहले वो सूरत बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारी सदस्य, उपाध्यक्ष, महासचिव और अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. अर्थशास्त्र और बैंकिंग में बीकॉम की पढ़ाई की है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article