कर्नाटक से दलित नेता ए नारायण स्वामी को मिली मोदी मंत्रिमंडल में जगह
कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सांसद अब्बैया नारायणस्वामी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. सितंबर 1957 में जन्में दलित नेता अब्बैया नारायणस्वामी चार बार विधायक रहे हैं. उनकी दलित वोट बैंक पर खासी पकड़ है, यही वजह है कि उन्हें मत्रिमंडल में जगह मिली है.
उनसे जुड़ी सितंबर 2019 की एक घटना चर्चा में रही जब नारायणस्वामी डॉक्टरों और बायोकॉन अधिकारियों के समूह को लेकर इलाके के दौरे पर गए. तुमकुर जिले के पावागड़ा तालुक के लोगों ने उन्हें अछूत (untouchable) कह दिया. इस पर नारायणस्वामी ने गोला गांव में प्रवेश से इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि कर्नाटक में दलित नेता तैयार करने की भाजपा की योजना के तहत नारायणस्वामी को मंत्री बनाया गया. उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाकर भाजपा खास संदेश देना चाहती है.
राजनीतिक सफर पर एक नजर
-
1998 से 2013 (चार कार्यकाल) तक वह कर्नाटक विधान सभा के सदस्य रहे. उन्होंने 1998 के उपचुनाव में जीत दर्ज करने के साथ 1999, 2004 और 2008 में अनेकल निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की.
-
2010 – 2013 तक कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. भाजपा सरकार में समाज कल्याण मंत्री का जिम्मा मिला.
-
2019 में वह 17 वीं लोकसभा में चित्रदुर्ग (कर्नाटक) से संसद सदस्य चुने गए.
-
13 सितंबर 2019 के बाद वह जल संसाधन पर स्थायी समिति सदस्य, सलाहकार समिति के सदस्य और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का जिम्मा रहा.
- Advertisement -
- Advertisement -