11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Modi Cabinet: यूपी के 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जिम्मेदारी, जानिए इनके बारे में

Must read

पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लगाते हुए मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. विस्तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी हो गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ​ली. मंत्रिमंडल में क्षेत्र के साथ ही आगामी विधानसभा 2022 को ध्यान में रखकर सियासी गणित बैठाया गया है और मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा तरजीह यूपी को मिली है. उत्तर प्रदेश से सात को कैबिनेट में शामिल किया गया है. इनमें से 5 लोकसभा सांसद और 2 राज्यसभा के सदस्य हैं.
पंकज चौधरी
यूपी के महराजगंज से भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने मोदी कैबिनेट के राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. पंकज ने लोकसभा का चुनाव छठवीं बार जीता है. राजनीति सफर की बात करें तो 1991- 10वीं लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए, 1991-96 दूसरी बार, 1998-12वीं लोकसभा, 2004- 14वीं लोकसभा, 2014- 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
अनुप्रिया पटेल
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद अनुप्रिया पटेल ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. 2014 के आम चुनावों में बीजेपी गठबंधन की सदस्य अपना दल ने 2 सीटें हासिल की थी. इसके बाद मोदी सरकार ने मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया था. हालांकि 2019 में मोदी सरकार दोबारा बनने के बाद अपना दल को केंद्रीय टीम में जगह नहीं मिली, अब यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल को शामिल किया गया है.
सत्यपाल सिंह बघेल
उत्तर प्रदेश के आगरा से बीजेपी सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. वैसे बीजेपी सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के सियासी सफर की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. राजनीति सफर की बात करें, तो 1998, 1999 और 2004 में तीन बार लगातार सपा से सांसद, 2014 में बसपा से राज्यसभा सांसद, 2017 में यूपी के फिरोजाबाद की टूंडला सीट से भाजपा विधायक, 2019 में आगरा से लोकसभा सांसद बने.
भानु प्रताप सिंह वर्मा
यूपी के जालौन से सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. राजनीतिक सफर की बात करें तो 1991 92 में उत्तर प्रदेश विधान सभा, 1996- 1998 में 11वीं लोकसभा के लिए चुने गए, 1998 – 1999: 12वीं लोकसभा, 2001 में उपाध्यक्ष, एस.सी. मोर्चा, भाजपा, उत्तर प्रदेश, 2004-2009 में 14वीं लोकसभा, 2014- 2019 में 16वीं लोकसभा, मई 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए.
कौशल किशोर
उत्तर प्रदेश से दलित नेता और लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. कभी यूपी में मुलायम सरकार में राज्यमंत्री रहे कौशल किशोर अब मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वे लखनऊ जिले की सुरक्षित सीट मोहनलालगंज से लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. 2002-2007 सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान सभा, 2003-2004 राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, मई, 2014 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित, मई 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
बीएल वर्मा
केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्यसभा सांसद यूपी के बदायूं के बीएल वर्मा ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. बीएल वर्मा को पिछले साल ही बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट देकर संसद भेजा. राज्यसभा का टिकट दिया तो कयास लगाया गया कि रुहेलखंड के साथ आगरा मंडल में पार्टी ने लोधी वोट बैंक को सहेजने की कोशिश की है. वैसे बीएल वर्मा उत्तर प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी भी माने जाते रहे हैं.
अजय कुमार मिश्र
अजय कुमार मिश्र 2012 के विधानसभा चुनाव में जीते और विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2016 में 16वीं लोकसभा के लिए खीरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुने गए. उन्होंने 2,88,304 मतों से कांग्रेस पार्टी के अरविंद गिरि को मात दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में खीरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार मिश्र ने 5,84,285 वोट पाकर 2,16,769 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article