13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Cabinet Expansion LIVE : मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Must read

नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं. मोदी कैबिनेट में पहली बार शामिल किए गए नारायण राणे को सबसे पहले शपथ दिलाई गई.
दूसरे स्थान पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को शपथ दिलाई गई. सोनोवाल असम की माजुली सीट से विधायक हैं. इसके बाद डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके बाद मध्य प्रदेश से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इसके बाद जदयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. वैष्णव के बाद बिहार से निर्वाचित सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupari Kumar Paras) को शपथ दिलाई गई.
पूर्वोत्तर भारत से बड़ा चेहरा किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. इसके बाद आरके सिंह को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रह चुके नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में भी शपथ दिलाई गई है. मोदी सरकार में राज्यमंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. मंडाविया गुजरात से निर्वाचित सांसद हैं.
मंडाविया के बाद भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. भूपेंद्र यादव पहली बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए हैं. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गुजरात से निर्वाचित सांसद पुरुषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
रुपाला के बाद तेलंगाना से निर्वाचित सांसद और वर्तमान गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्यमंत्रियों की शपथ
उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
बता दें कि समारोह में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इस्तीफा देने वाले कई मंत्री भी मौजूद रहे. समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में किया गया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article