11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

आयुष्मान योजना में शामिल हो किडनी- कॉर्निया ट्रांसप्लांट : सीएम योगी

Must read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme) के लिए अभियान चलाकर सभी पात्रों को गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इसमें किडनी-कॉर्निया ट्रांसप्लांट, ब्लैक फंगस का इलाज शामिल करने को कहा गया है. इसके अलावा पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया, मुसहर, थारू, कोल, सहरिया बाहुल्य राजस्व ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं. गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष अभियान में आशा बहुओं, एएनएम वं आरोग्य मित्रों को जोड़ा जाए.
अन्त्योदय कार्डधारकों को भी गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट, काॅर्नियल ट्रांसप्लांट, ब्लैक फंगस के उपचार के पैकेज को योजना में सम्मिलित किया जाए. यही नहीं योजना के तहत उपचार व चिकित्सा का सत्यापन भी किया जाए, जिससे किसी गड़बड़ी की आशंका न रहे.
सीएचसी-पीएचसी का पूरा हो काम
मुख्यमंत्री ने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाए. इसी प्रकार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाए. निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार गुणवत्तापरक ढंग से पूरा कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों को तत्काल कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के 6.25 करोड़ लाभार्थी हैं और इसमें से 1.41 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अधिकाििरयों ने बैठक में बताया कि 10 मार्च से 31 मार्च 2021 तक 18 लाख कार्ड बनाए गए थे. इस योजना के तहत जून 2021 तक 29,827 लाभार्थियों का उपचार किया गया और मेडिकल कालेजों को 56.42 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों , सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ की नियुक्ति की जाए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, उपस्थित रहे .
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article