11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनकर भी नहीं मिलता भारत जैसा सम्मान, पीएम को लिखूंगा खत: मुनव्वर राना

Must read

लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर पर देर रात यूपी पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. मुनव्वर राना ने एबीपी न्यूज पर इस पूरे वाक्ये के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे अचानक उनके घर पर कई पुलिसवाले आ धमके. उनमें कुछ बिना वर्दी के भी थे. उन्होंने आगे बताया कि कई पुलिसवालों ने उनके घर और पूरी कॉलोनी को घेर लिया था. ऐसा लग रहा था कि ये कश्मीर हो और यहां आतंकी रहते हो.
मुनव्वर राना ने आगे कहा कि पुलिसवालों ने उनके साथ बदतमीजी भी की. पुलिसवाले सीधा बेडरूम तक घुस गए थे. बेडरूम में घर की महिलाएं भी थीं. राना ने कहा कि पुलिस को मुझसे बात करनी चाहिए थी. मेरा बेटा कोई अपराधी नहीं है. मैं किसी मुजरिम का बाप नहीं हूं.
पीएम को लिखूंगा खत
शायर मुनव्वर राना ने आगे कहा कि इसको लेकर मैं पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखूंगा. हमारे बेटे को बहाने से फंसाया जा रहा है. हमको खुदकुशी के लिए मजबूर किया जा रहा है. पुलिस ने मुझे कई तरह के फर्जी नोटिस भेजे हैं. हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं. मेरा गुनाह क्या है?
यहां बहुत सम्मान मिला- राना
मुनव्वर राना ने कहा कि इस देश ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. अगर मैं पाकिस्तान चला गया होता और वहां पीएम भी बन गया होता तो उतना सम्मान नहीं मिलता जितना यहां एक हिंदुस्तानी की हैसियत से मिल रहा है, लेकिन अब हमारे सम्मान को चकनाचूर किया जा रहा है. मुझे अपनमानित किया जा रहा है.
क्या है मामला?
बता दें कि बीती रात कई पुलिसवाले देर रात मुनव्वर राना के घर तलाशी के लिए पहुंच गए थे. देर रात अचानक पहुंची पुलिस से परिवार के लोग सकपका गए. मुनव्वर राना के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि देर रात पुलिस के 100 से ज्यादा जवान अचानक उनके घर पर आ धमके.
मुनव्वर के बेटे पर हुई थी फायरिंग
दरअसल, 28 जून को रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी. हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए. जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article