25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए कानूनगो को पकड़ा रंगे हाथ, मौके से फरार हुआ लेखपाल

Must read

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठकर घूस लेते हुए कानूनगो सुबास सिंह को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई. कानूनगो ने 10 हजार रुपये अपने हाथ से पकड़ा था, तभी सादे कपड़ों में आसपास बैठे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया. बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला.
कानूनगो और लेखपाल ने मांगी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना के लखमीपुर के निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपनी जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था. पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी. पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो और लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें 10 हजार रुपये मांगे गए थे. देवेंद्र कुमार यादव ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को सूचना दी और मदद मांगी.
लोगों के होश उड़ गए
एंटी करप्शन टीम मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची और डीएम के यहां से परमिशन लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई. इसके बाद जाल बिछाया गया, जिसमें कानूनगो फंस गया. मजे की बात ये थी कि जब टीम के सदस्य चेंबर में इधर उधर बैठे थे और पीड़ित 10 हजार रुपये थमा रहा था तो बगल में बैठे लेखपाल से नहीं रहा गया और उसने सबके सामने मुंह खोल कर कहा कि कानूनगो से निपट लिए अब हमको भी देख लो. हालांकि, जब टीम ने तत्परता से कार्रवाई की तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. एंटी करप्शन टीम कानूनगो को कप्तानगंज थाने ले आई, जहां आगे कार्रवाई की गई.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article