20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉक्टर आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का किया शिलान्यास

Must read

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) मंगलवार को राजधानी के ऐशबाग में 1.34 एकड़ में निर्मित होने वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र (dr ambedkar memorial and cultural center) का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह लोक भवन (lok bhawan) में आयोजित किया गया. राष्ट्रपति ने वर्चुअल माध्यम से आंबेडकर स्मारक का शिलान्यास किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे.
ऐशबाग में आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना होगी
लखनऊ में डॉक्टर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र (dr ambedkar memorial and cultural center) की स्थापना के लिए संस्कृति विभाग को नजूल भूमि दी गयी है. ऐशबाग ईदगाह के सामने 5493.52 वर्ग मीटर रिक्त भूमि संस्कृति विभाग को हस्तांतरित की किये जाने के प्रस्ताव को पिछले दिनों कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की थी. आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में लगभग 750 व्यक्ति की क्षमता का प्रेक्षागृह, पुस्तकालय एवं शोध केंद्र, छायाचित्र दीर्घा, संग्रहालय, सभागार, कार्यालय, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना होगी. इतना ही नहीं इसमें लैंडस्कैपिंग डॉरमेट्री, कैफेटेरिया, शौचालय, पार्किंग और अन्य सुविधाएं होंगी. इसके निर्माण में प्रारंभिक आधार पर 45.04 करोड रुपये की लागत का अनुमान है.
स्मारक की खास बातें
  • स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में आंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
  • बाबा साहब की पवित्र अस्थियों का कलश दर्शनार्थ स्थापित किया जाएगा.
  • पुस्तकालय, शोध केंद्र, 750 दर्शक क्षमता का अत्याधुनिक प्रेक्षागृह एवं आभासी संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा.
  • डॉरमेट्री, कैफेटेरिया, भूमिगत पार्किंग एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. वे सबसे पहले अपने पैतृक गांव परौंख गए. इसके बाद वे सोमवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों ने किया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर एटीएस और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article