कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर ट्रैफिक रोका गया था. वहीं जाम में फंसकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्षा वंदना मिश्रा की मौत हो गई. मृतका वंदना मिश्रा के पति पुलिस के सामने हाथ जोड़कर रोते गिड़गिड़ाते रहे. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन वीआईपी मूवमेंट की वजह से गोविंदपुरी पुल पर ट्रैफिक को रोका गया था. महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने तक देर हो चुकी थी. महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आईआईए की अध्यक्षा बहन वन्दना मिश्रा जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 26, 2021



