20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

गैर महिला से संबंध रखने पर पीडब्ल्यूडी के AE पर पत्नी ने ठोंका मुकदमा, जानिए क्या है वजह…

Must read

लखनऊः जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग में बतौर सहायक अभियंता के पद पर तैनात महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने अपने अधिशासी अभियंता पति पर चिनहट थाने में गुरुवार की शाम को एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के विवाहेत्तर कई लड़कियों से संबंध हैं. जिसके चलते वो आये दिन पीड़ित से मारपीट करता था.
वादी मुकदमा पर भी क्रास FIR
ये मामला करीब एक महीने पुराना है. लेकिन अब जाकर खुला है. इस प्रकरण में जिस युवती पर मंजरी वर्मा ने अपने पति की महिला मित्र होने का आरोप लगाया है उसने भी मंजरी पर क्राॅस एफआईआर कराई है. मंजरी वर्मा का इस मामले में अब कहना है कि इस लड़की की वजह से मेरे पति परिवार से दूर हैं. अगर वो इसको छोड़ दें तो सब कुछ अभी भी ठीक हो सकता है.

गैर महिला से संबंध रखने पर पत्नी ने ठोंका मुकदमा

ये है पूरा मामला
पीड़ित पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता के पद पर तैनात है. उसने गोण्डा की रहने वाली एक्सईएन पति की एक कथित महिला मित्र और उसकी बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित मंजरी वर्मा का 2013 में बिजली विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता अवनीश से विवाह हुआ था. महिला का आरोप है कि उसके एक्सईएन पति के कई लड़कियों से विवाहेत्तर संबंध हैं. पीड़ित अपने दो छोटे बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है. एसीपी प्रवीण मलिक मामले की विवेचना कर रहे हैं. अवनीश कुमार, उसकी गर्लफ्रेंड मधु और मधु की बहन के खिलाफ एस/एसटी एक्ट के आलावा धारा 323, 504, 506, 342 और 392 के तहत चिनहट थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, अवनीश कुमार को अधिशाषी अभियन्ता इंदिरा नगर से हटाते हुए मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article