शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 25 जून यानी आज शाम 4 बजे सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के बारे में छात्रों के सवालों का जवाब देंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के बाद 1 जून को अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. दरअसल अप्रैल के बाद से बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद सीबीएसई ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कक्षा 12 के मूल्यांकन मानदंडों को अधिसूचित किया .गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम कक्षा 10 ,11 के फाइनल मार्क्स और कक्षा 12 में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा.
शिक्षा मंत्री ने छात्रों से LIVE बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर दी
25 जून को छात्रों के साथ अपनी लाइव बातचीत की योजना की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि, “सीबीएसई परीक्षाओं के संबंध में आपके मन में जो संदेह है, उसके संबंध में, मैं 25 जून 2021 को शाम 4 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करूंगा.”
1 जून को महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे निशंक
बता दें कि शिक्षा मंत्री 1 जून को पीएम मोदी के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे दरअसल उन्हें कोविड की जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी वजह से शिक्षामंत्री अब खुद छात्रों की रिजल्ट से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए उनसे सोशल मीडिया पर मुखातिब होगें.
SC ने सभी स्टेट बोर्ड्स को 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सभी स्टेट बोर्ड्स को आदेश दिया है कि 31 जुलाई से पहले-पहले 12वीं परिणाम और मार्कशीट जारी कर दी जाए. राज्य बोर्डों की तरह सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा आयोजित मेन एग्जाम्स के रिजल्ट भी 31 जुलाई तक घोषित करने होंगे.