13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएं कैसे बने मुसलमान: मौलाना कल्बे जवाद

Must read

लखनऊ: शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने गुरुवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर जमकर हमला बोला. मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ हो रही दर्जनों शिकयतों पर पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया. प्रदेश में गर्म होते जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपों पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम में जबरदस्ती किसी को मुसलमान नहीं बताया जाता है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
शिया वक्फ बोर्ड चुनाव दोबारा कराने की मांग
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी ने धांधली की है. पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि कई मुतवल्ली ने कहा है कि उन्होंने वसीम रिजवी को वोट नहीं दिया, उसके बाद भी वसीम रिजवी सदस्य कैसे बन गए. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि सरकार दोबारा चुनाव कराए और नामित सदस्यों को भी जल्द वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाए, जिससे चेयरमैन का चुनाव पूरा हो और नए वक्फ बोर्ड का गठन हो सके.
वसीम रिजवी पर कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी पर वक्फ संपत्तियों को बेचने और बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के साथ रेप जैसे गंभीर मामलों पर भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस और प्रशसान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग करने के बावजूद वसीम रिजवी पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुरान पर विवाद खड़ा करने के मामले में वह खुद कमिश्नर के पास कार्रवाई के लिए गए, लेकिन वहां आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वसीम रिजवी पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि कमिश्नर कह रहे हैं कि बहुत दबाव है, इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.
सड़क पर उतरेंगे उलेमा
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वसीम रिजवी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के बावजूद अगर अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह राजधानी कि सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के मौलाना और उलेमा सड़क पर उतरकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे और विरोध में अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने कहा कि जल्द प्रशसान वसीम रिजवी को पकड़े और जेल भेजे, नहीं तो हजरतगंज पहुंचकर हम सब अपनी गिरफ्तारी देंगे.
धर्मांतरण मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण का मुद्दा जोरों पर है. यूपी ATS की चल रही कार्रवाई पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में किसी को भी जबरन मुसलमान नहीं बनाया जाता है. उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. मीडिया से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएंगे कि उनको डरा धमका के मुसलमान बनाया गया या वह खुद अपनी इच्छा से मुसलमान बने हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article