24 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे इटावा के डिप्टी CMO

Must read

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा (etawah) जिले के डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव (Deputy CMO Dr Srinivas Yadav) ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की. हिन्दू देवी-देवताओं और सनातन धर्म पर टिप्पणी कर डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं. उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी से हिंदू संगठनों में रोष है.
बता दें कि डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव ने सेवा नाम के एक ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं के साथ-साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की है. डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव के द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने ट्वीट के माध्यम से कानूनी कार्यवाई की मांग अपर पुलिस महानिदेशक, आईजी और एसएसपी इटावा से की है. ट्वीट के बाद इटावा पुलिस की साइबर सेल ने जांच भी शुरू कर दी है. इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने पूरे प्रकरण को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दे दिये हैं.
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने कहा कि डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव द्वारा किसी धर्म और संप्रदाय के खिलाफ इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग दूषित मानसिकता को दर्शाता है. सभी धर्मों का सम्मान करने वाला भारतीय संविधान इस प्रकार की भाषा के प्रयोग का अधिकार किसी को नहीं देता. भाजपा के मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य आज इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव के खिलाफ तहरीर भी देंगे.
हिंदू संगठनों में उबाल
डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव ने कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग अपनी पोस्ट में किया है. पोस्ट वायरल होने के बाद इटावा जिले में हिंदू संगठनों में डिप्टी सीएमओ के खिलाफ आक्रोश व गुस्सा भड़क रहा है. सोशल मीडिया पर धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोग उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बजंरग दल के रजनीश मिश्रा ने भी ट्वीट कर कार्यवाई की मांग की है.
इस मामले ने भी तूल पकड़ा
बता दें कि हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का कोई ये नया मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. वर्ष 2020 के अगस्त माह में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला के बारे में लोगों ने शिकायत की थी. महिला पर आरोप लगा था कि सोशल मीडिया पर उसने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड की थी. वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. आरोपी महिला का नाम हीर खान था.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article