उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे हैं. यह पहली बार है जब सीएम योगी डिप्टी सीएम के आवास पर गए हैं.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं. बता दें कि पांच साल में पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पर भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और यह पहली बार है, जब सीएम योगी डिप्टी सीएम के आवास पर गए हैं.
बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से लंच डिप्लोमेसी के बहाने मनमुटाव खत्म करने की कोशिश की गई. विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता के शीर्ष पर पिछले लंबे समय से चल रहे मनमुटाव को समाप्त करने की ये बड़ी पहल थी. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की उपस्थिति में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर लंच डिप्लोमेसी का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. हालांकि लंच डिप्लोमेसी को लेकर कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है. इसे सिर्फ सामान्य भोज बताया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास से निकल चुके हैं.