12 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

दलित होने पर प्रधान की दवंगों ने की पिटायी, प्रधान ने लगाया दवंग पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Must read

मैनपुरी। घटना जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी की है यहाँ पर एक दलित ग्राम प्रधान ने गाँव के दवंगों पर मीटिंग के दौरान कुर्सी पर बैठने के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं तमंचे से गोली मारने का भी आरोप ग्राम प्रधान ने दवंग पर लगाया है। बीच बचाव करने आयी महिला से भी दवंगों ने मारपीट की। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को दवंगों के खिलाफ प्रार्थना दिया है। एसपी मैनपुरी ने पूरे मामले पर जांच के बाद कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी से है। यहां पर गाँव के ही दलित ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में दवंगों पर उस समय मारपीट करने और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जब गाँव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत की समितियों का गठन कर रहे थे। जहां मीटिंग में ग्राम प्रधान कुर्सी पर बैठा हुआ था।

ये बात गाँव के दवंग को नागवार गुज़री जिसके बाद दवंग ने कुर्सी पर वैठे हुई ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर दी। प्रधान को बचाने आयी एक महिला को भी ग्राम प्रधान ने पीटने का आरोप दवंग पर लगाया है। जैसे तैसे ग्राम प्रधान ने भागकर अपनी जान बचायी। वहीं दवंग ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी ऐसा आरोप भी ग्राम प्रधान ने गाँव के दबंग पर लगाया है।

पूरे मामले पर एसपी मैनपुरी का कहना है कि इस तरह की सूचना प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में हमने विस्तृत जाँच के आदेश दिए है। सीओ को भी जाँच के लिए बता दिया गया है। जो भी सच्चाई जांच में निकलकर सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article