20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

लखनऊ में पीएनबी की हजरतगंज शाखा में लगी आग, आग बुझाने की कोशिश जारी

Must read

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में अचानक लगी आग से लोगों में अफरा-तफरी का मच गई. बैंक के अंदर पूरी तरह से आग फैल चुकी है. बैंक के चारों तरफ तारों में और अंदर से आग की लपटें और तेजी से धुआं निकल रहा है. बैंक का शटर काटकर फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी बैंक के अंदर जाकर काबू करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
हजरतगंज इलाके के हलवासिया चौराहे के पास पीएनबी बैंक में अचानक धुंआ निकल रहा था लेकिन, सायरन अलार्म नहीं बजा. बैंक में तेज धुंआ निकलता देख आस-पास मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ फायर विभाग को सूचित किया. दमकलकर्मी बैंक का शटर तोड़कर आग की लपटों के बीच अंदर घुसकर आग पर काबू पाने में जुटे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी है.
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. बैंक मैनेजर को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया गया. उन्हीं की देखरेख में बैंक का शटर तोड़ते हुए दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए. लेकिन आग काफी विकराल हो चुकी है जिसपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां आई हुई हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक में कितना नुकसान हुआ है इस बारे में आग बुझने और बैंक मैनेजर की तरफ से जानकारी मिलने के बाद ही बताया जा सकता है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article