11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से तैयारी करें सभी जिले: सीएम योगी

Must read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर और संचारी रोगों की रोकथाम के संबंध में प्रदेश के सभी जिले अभी से सक्रिय होकर प्रभावी प्रयास करें. बच्चों में संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और सर्विलांस का काम अभियान के रूप में चलाया जाए.
कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से टीम-9 के साथ बैठक के दौरान पुलिस को व्यापक पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए. अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग तथा दो-गज की दूरी का पालन किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाए. कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को निरन्तर जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए.
सीएम ने बेड बढ़ाने के दिये निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की उपचार व्यवस्था सुदृढ़ सुदृढ़ की जा रही है. कोविड बेड बढ़ाये जा रहे हैं। विगत दिवस प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 75 कोविड बेड बढ़े हैं. इसमें 50 बेड आइसोलेशन और 25 आईसीयू बेड शामिल हैं. मानव संसाधन में भी वृद्धि की जा रही है. पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है.
पीएचसी सीएचसी को सुधार किया जाए
सीएम योगी ने कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के लिए इसकी नियमित समीक्षा की जाए. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का विवरण संकलित किया जाए. स्वास्थ्य केन्द्रों तक मरीजों और एम्बुलेंस की आसान एवं बाधारहित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संपर्क मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाए.
इस साल नौ मेडिकल कालेज हो सकते हैं शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए. इस वर्ष नौ मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ किया जा सकता है. इनमें से सात का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. सभी नौ मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है. लगभग 50 प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति भी हो गई है. मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में 14 अन्य मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की काईरवाई भी चल रही है. इनमें से 13 मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सत्र से इन मेडिकल कॉलेजों में भी पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ कराने की आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं.
समय से पूरी कर ली जाए वैक्सीनेशन।की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बेहतर और प्रभावी ढंग से चल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से 21 जून से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य में तेजी वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली जाए. इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ आवश्यक कोल्ड चेन, वैक्सीनेटर्स, वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाए. वैक्सीनेटर्स की ट्रेनिंग का कार्य पूरा करा लिया जाए.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article