11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के लिए सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम आय सीमा

Must read

लखनऊः कोरोना महामारी में अनाथ बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत सहायता राशि लेने वाले अभिभावक या परिजन की न्यूनतम आय सीमा को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि योजना के तहत चार हजार रुपये मासिक सहायता राशि प्राप्त करने के लिए परिवार की न्यूनतम आय को दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख किया जाए. यही नहीं अगर बच्चे की माता जीवित हैं, तो उन्हें निराश्रित महिला पेंशन और अन्य पात्र योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाए.
74 जिलों में 300 से कम सक्रिय मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब कुछ ही जिलों में रह गए हैं. इसी को लेकर सीएम योगी ने कहा कि ऐसा नियोजित कोशिशों से संभव हो पाया है. कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं. लखनऊ छोड़कर बाकी के 74 जिलों में 300 से कम एक्टिव केस बचे हैं. 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में महामारी पर नियंत्रण, बेहतर टीमवर्क का परिणाम है. उत्तर प्रदेश ने ये साबित करके दिखाया है कि कोरोना महामारी हो या कोई भी चुनौती सामूहिक के साथ किए गए प्रयास से सबकुछ संभव है
कोरोना संक्रमण का 98.3 प्रतिशत रिकवरी
मुख्यमंत्री ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि विगत 24 घंटों में दो लाख 86 हजार 396 सैम्पल जांचे गए. इसी अवधि में संक्रमण के 310 नए केस सामने आए हैं और 927 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वर्तमान में कुल छह हजार 496 एक्टिव मामले हैं. इसमें तीन हजार 920 लोगों का घर पर इलाज हो रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही. जबकि रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं. कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 74 हजार 999 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
टीकाकरण तेज करने की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों को टीका-कवर प्रदान करने की प्रक्रिया और तेज करने की आवश्यकता है. ब्लॉक स्तर पर गांवों के अलग-अलग क्लस्टर बनाकर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाए. लोगों को ग्राम पंचायत भवन अथवा निकटतम सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाए. जिस दिन टीकाकरण होना है, उस तिथि के बारे में लोगों को पहले से जानकारी हो.
विदेश यात्रा पर जाने वालों का 28 दिन बाद दूसरी डोज
मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई, नौकरी और खेल प्रतिस्पर्धाओं की वजह से विदेश यात्रा पर जाने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है और 28 दिन का समय पूर्ण हो चुका है, वह दूसरी डोज लगवा सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए जिला अस्पतालों में विशेष टीकाकरण बूथ बनाए जाएं. इनके प्रपत्रों की पड़ताल कर सुगमतापूर्वक टीकाकरण कराया जाए.
बच्ची की देखभाल करेगी सरकार
उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले में गंगा नदी में लकड़ी के बक्से में एक नवजात बच्ची मिली है. सरकार बच्ची की देखभाल करेगी. नाविक के बालिका को बचाना मानवता का अनुपम उदाहरण है. प्रदेश सरकार उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आवास की सुविधा देगी. इसके अलावा अन्य पात्र योजनाओं से भी उसे तत्काल लाभान्वित कराया जाए.
न्यूनतम आय सीमा बढ़ाने के निर्देश
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण और शिक्षा-दीक्षा के प्रबंधन के लिए प्रारंभ “मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना” में चार हजार रुपये मासिक सहायता राशि प्रॉप्त करने के लिए परिवार की न्यूनतम आय को दो लाख लाख से बढ़ाकर तीन लाख किया जाए. यही नहीं, यदि बच्चे की माता जीवित हैं तो उन्हें निराश्रित महिला पेंशन व अन्य पात्र योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाए.
आजीवन मान्य हो टीईटी का प्रमाणपत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के प्रमाणपत्र को आजीवन वैधता प्रदान की जाए. एक बार परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पूर्व प्रचलित व्यवस्था ही लागू रखी जाए.
बाढ़ की आशंका को देखते हुए राहत संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. ड्राई राशन जिस पैकेट में दें, उसकी गुणवत्ता अच्छी हो. आपदा से पीड़ित लोगों को 24 घंटे के भीतर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों अनुमन्य सहायता राशि प्रदान कराई जाए.
10 करोड़ टीका का लक्ष्य
टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. बीते 24 घंटों में 4,08,731 लोगों ने वैक्सीन लगाई. अब तक 2 करोड़ 38 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. जबकि, अगस्त की समाप्ति तक 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है.
सोशल मीडिया पर ससख्त सरकार
सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए. फेक वीडियो, फेक न्यूज के प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें. साम्प्रदायिक उन्माद बढ़ाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं कि जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सीएचसी और पीएचसी से जुड़े मार्गों के सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article