20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Corona Vaccination: यूपी में 31 दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन

Must read

लखनऊ : यूपी सरकार ने कोरोना के खिलाफ आर-पार की जंग का खाका तैयार कर लिया है. यहां अब युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा. जुलाई से हर रोज 10 लाख डोज का महाअभियान चलेगा. यह क्लस्टर में बांट कर चलेगा. इसके लिए पहले 21 जून से पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ट्रायल कर तैयारियों को परखा जाएगा. वहीं 31 दिसम्बर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक सबको टीका का एलान किया गया है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण भी 75 जनपदों में शुरू है. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके बाद जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात होंगे. हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से ट्रायल चेलगा. वहीं सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.
तीन दिन पहले टीम करेगी जागरूक
महाभियान की गाइड लाइन जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से जागरूकता प्रसार अभियान शुरू किया जाएगा. 21 जून से ट्रायल शुरू कर यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. अब तक सवा दो करोड़ को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं मंगलवार को चार लाख 51 हजार को टीका लगाया गया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article