13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

राम मंदिर निर्माण समिति की हुई बैठक

Must read

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति (ram mandir construction committee) की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बात कोई बात नहीं की है. बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, सदस्य अनिल मिश्र, टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के एक्सपर्ट मौजूद रहे. बैठक में राम मंदिर निर्माण पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई है.
बता दें कि श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रविवार को राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया था. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया था. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख स्थानों पर अभियान चलाकर 11 करोड़ के आसपास परिवारों से संपर्क किया गया. अभियान के दौरान 31 मार्च तक 3200 करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुके हैं. वहीं आज यानि सोमवार को एक बार फिर से ट्रस्ट के पदाधिकारी निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article