25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Delhi water crisis: दिल्ली में अब पानी की किल्लत, टैंकर को आता देख पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं लोग

Must read

दिल्ली में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. इस बीच पानी की किल्लत भी होने लगी है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग तेज गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. टैंकर से पानी भरने के लिए लोगों में मारामारी तक हो रही है. टैंकर को आता देख लोग पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं और पानी भरने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. ये रोजाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है.
पानी भरने वाली एक महिला ने कहा, “पहले एक ही टैंकर आता था, अब टीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद एक टैंकर बढ़ गया है. इतनी भीड़ में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. सुबह छह बजे पानी के इंतजार बैठ जाते हैं. कभी-कभी बहुत गंदा पीले रंग का पानी आता है. लेकिन मजबूरी में पीना पड़ता है. क्योंकि टैंकर के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.”
एक चैनल पर दिल्ली में पानी की किल्लत की खबर दिखाए जाने के बाद केंद्र और आम आदमी पार्टी सरकार में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिश की जा रही है.
केजरीवाल सरकार में दिल्ली की जनता पी रही नाले का पानी- बीजेपी
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जनता को नाले का पानी पीना पड़ रहा है और राशन केवल आम आदमी पार्टी समर्थकों को दिया जा रहा है. ऐसे कुकर्मों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे. केजरीवाल सरकार ने आखिर क्यों केंद्र सरकार की योजना को लागू न करके दिल्ली वालों को लाभ से वंचित रखा?
जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा ने कहा, “कृपया यह सवाल केंद्रीय गृह मंत्री से करें. क्योंकि संबंधित क्षेत्र एनडीएमसी (यानी एमएचए, केंद्र सरकार) के अधिकार क्षेत्र में आता है न कि डीजेबी के.
पानी का वितरण, पाइपलाइन नेटवर्क की स्थापना/रखरखाव, बूस्टर पंपों का संचालन, पानी के टैंकरों को चलाना- यह सब एनडीएमसी द्वारा किया जाता है.”
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article