11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

वाराणसी में 125 साल के बुजुर्ग ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अकेले पहुंचे थे वैक्सीनेशन सेंटर

Must read

वाराणसी: वैक्सीन को लेकर तमाम हिचकिचाहट और अफवाहों को दरकिनार करते हुए वाराणसी में एक 125 वर्षीय व्यक्ति ने कोविड का टीका लगवाया है. स्वामी शिवानंद बुधवार को दुर्गा कुंड के एक वैक्सीन सेंटर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने अपना आधार कार्ड दिखाया, तो मेडिकल स्टाफ चौंक गया. आधार कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त, 1896 अंकित है, जिसके हिसाब से उनकी उम्र 125 साल है.
मेडिकल स्टाफ टीका लगाने में कुछ झिझक रहा था, लेकिन शिवानंद को कोई झिझक नहीं थी. उन्होंने जैब पाने पर जोर दिया और अपना पहला डोज प्राप्त किया. भेलूपुर क्षेत्र के कबीर नगर कॉलोनी निवासी शिवानंद जैब लेने अकेले वैक्सीन सेंटर पहुंचे थे. वह केंद्र पर आधे घंटे तक इंतजार करते रहे और फिर टीका लगवाकर घर चले गए.
शिवानंद अपना सारा काम खुद ही करते हैं
शिवानंद ने कहा कि उनकी लंबी उम्र का कारण ‘सादा भोजन और नियमित जीवन’ है. उन्होंने कहा, ”मैं 3 बजे उठता हूं और गंगा नदी में स्नान के लिए जाता हूं. फिर मैं योग करता हूं. मैं बहुत कम या बिना तेल और मसाले वाला बहुत सादा भोजन करता हूं. मैं एक बहुत गरीब परिवार से आता हूं और आज तक, मेरे पास कभी पूर्ण आहार नहीं रहा है. मैं अपनी भूख का केवल आधा ही खाना खाता हूं. ऐसा करना मुझे मेरी विनम्र पृष्ठभूमि की याद दिलाता रहता है.”
शिवानंद अपना सारा काम खुद ही करते हैं और परिवार के किसी सदस्य से मदद नहीं लेते हैं. वह अब अगले महीने वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की उम्मीद कर रहे हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article