लखनऊः अब सामान्य अस्पतालों को भी बेड़ों की स्थिति सार्वजनिक करने का आदेश जारी किया गया है. इसके पहले कोविड अस्पतालों के लिए ये नियम लगाए गए थे. इन अस्पतालों को भी डीएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर हर दिन दो बार बेड की स्थिति की जानकारी देनी होगी.
जारी किया गया पब्लिक व्यूलिंक
जिला प्रशासन ने बुधवार को अस्पतालों की स्थिति आम जनता देख सके इसके लिए पब्लिक ब्लू लिंक की व्यवस्था की. ये लिंक आम जनता के लिए जारी किया गया है. अस्पताल में उपलब्ध और भरे हुए बेड की स्थिति जानने के लिए आम जनता को इस लिंक पर क्लिक करना होगा Http://dgmhup.gov.in/en/covid19bedtrack.
दिन में दो बार देनी होगी जानकारी



