15 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर गिरावट, जानें आज कहां पहुंचे हैं भाव

Must read

भारत के सभी बड़े शहरों में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गोल्ड 152 रुपये घट कर 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. कोरोना के घटते मामलों और अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते निवेशकों में गोल्ड खरीदने के रुझान में कमी देखने को मिल रही हैं. साथ ही वैश्विक स्तर पर भी इसे पहले की तरह सपोर्ट नहीं मिल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं सिल्वर भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये रुपये प्रति किलो पर बिका. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां गोल्ड  का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था.
अलग-अलग शहरों में ये रहे गोल्ड-सिल्वर के दाम
Good Returns वेबसाइट के अनुसार देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,510 और 24 कैरेट सोना 48,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,030 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,730 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,240 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड सपाट 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था. फिलहाल भारत में गोल्ड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं. उसी के हिसाब से आगे गोल्ड में कोई परिवर्तन दिखेगा. फिलहाल भारत में गोल्ड की फिजिकल मांग कम है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article