11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

UP Unlock Update: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू

Must read

लखनऊ. यूपी पूरी तरह से अनलॉक हो गया है. सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है. प्रदेश के तीन जिलों मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद अब सभी जिलों में कर्फ्यू से राहत दे दी गई है. हालांकि, सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. अब सिर्फ शाम 7 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद सरकार नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है.
24 घंटे में 797 नए मामले
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, हर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.10 फीसदी हो गया है. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि सवा महीने से रोजाना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही और संक्रमण की दर घट रही है. राज्य में रविवार को 2.80 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 5.16 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
देश में 66 दिन बाद एक लाख से कम मामले
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,498 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान 2,123 मरीजों की मौत भी हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है.
इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई. देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article