11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

विकास दुबे के खजांची से अवनीश अवस्थी के संबंध! सरकार ने पूर्व IPS से मांगा साक्ष्य

Must read

लखनऊ: विकास दुबे के खजांची के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की फोटो वायरल हुई थी. इस पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने केंद्र सरकार से शिकायत कर जांच की मांग की थी. केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी को जांच करने के आदेश दिए थे. अब यूपी सरकार के नियुक्ति अनुभाग-5 ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पत्र लिखकर गैंगेस्टर जय बाजपेयी से IAS अवनीश अवस्थी के संबंधों की शिकायत के मामले में साक्ष्य मांगा है. पूर्व IPS ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.
यह है पूरा मामला
कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह (ACS Home) अवनीश अवस्थी की एक फोटो वायरल हुई थी. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ जय बाजपेयी की फोटो को ट्वीट किया. अवनीश अवस्थी की बेटी की शादी में जय बाजपेयी जयमाल के स्टेज पर अपर मुख्य सचिव गृह के साथ नजर आ रहा है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि जय बाजपेयी शादी में आमंत्रित एक मेहमान के साथ आया था. उसका अवनीश अवस्थी से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए अवनीश अवस्थी और जय बाजपेयी के कनेक्शन की जांच के लिए अप्रैल में केंद्र सरकार को शिकायत पत्र भेज था.
दिए जांच के आदेश
अमिताभ ठाकुर की शिकायत को संज्ञान लेकर केंद्र सरकार ने मामले की जांच का आदेश मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी को दिया है. अमिताभ ठाकुर का कहना था कि प्रदेश की सबसे बड़ी घटना के आरोपी जय बाजपेयी का अपर मुख्य सचिव के साथ नजर आना गंभीर बात है. मामले की जांच भी उतनी ही गंभीरता और निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए.
जय बाजपेयी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
जांच में पता चला कि विकास दुबे का कैशियर जय बाजपेयी उसके रुपये का हिसाब रखता था. उसके अलग-अलग खातों से करोड़ों रुपये और संपत्तियों की जानकारी मिली थी. उसके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों में कई मुकदमे भी दर्ज पाए गए. इसके बाद पुलिस ने 20 जुलाई को जय बाजपेयी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पूरे देश में चर्चा हुई थी बिकरू कांड की
कानपुर के बिकरू गांव के गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर 2 जुलाई 2020 की रात हुई फायरिंग में 11 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद एसटीएफ ने 10 जुलाई को बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को सुबह कानपुर-आगरा हाईवे पर एनकाउंटर में मार गिराया था. इसकी चर्चा उत्तर प्रदेश समेत देश में हुई थी.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article