11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 IAS अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल

Must read

लखनऊ: योगी सरकार के नियुक्ति विभाग ने फिर अपनी तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस फेरबदल में 6 आईएएस अधिकारियों(ias officers) को इधर से उधर किया गया है. इनमें 3 जिलों में जिलाधिकारी भी बदले गए हैं.
आखिर तबादले की जानकारी देने से क्यों डरती है सरकार
हमेशा की तरह नियुक्ति विभाग(recruitment and personnel department) के अधिकारी तबादलों की जानकारी न तो विभाग की वेबसाइट पर डाल रहे हैं और न ही मीडिया को ऑफिशियल ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के रूटीन तबादले की जानकारी सार्वजनिक करने से क्यों डर रही है.
इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
जिन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है, उनमें प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर प्रयागराज के जिलाधिकारी पद पर संजय कुमार खत्री को तैनात किया गया है. इसी तरह यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुजीत कुमार को जिलाधिकारी कौशांबी के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जिलाधिकारी बहराइच रहे शंभू कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article