13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

बाबा रामदेव चाहें तो ज्योतिष विद्या में नव प्रवेशी छात्र से कर लें शास्त्रार्थ-ज्योतिष विभाग BHU

Must read

वाराणसी: बाबा रामदेव (baba ramdev) द्वारा ज्योतिष (astrology)शास्त्र पर दिए गए बयान पर बवाल मचने लगा है. इसके पहले बाबा रामदेव ने एलोपैथी (allopathic system of medicine) पर बयान देकर बवाल मचा दिया था. जिसके बाद आईएमए (ima) ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था. अब ज्योतिष को रामदेव द्वारा पाखण्ड एवं ढोंग बताने का बीएचयू के प्रोफेसरों ने प्रतिकार किया है. प्रोफेसरों ने कहा है कि बाबा रामदेव(baba ramdev) का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. अगर रामदेव को ज्योतिष का तनिक भी ज्ञान है तो वे हमारे नव प्रवेशी किसी भी छात्र से शास्त्रार्थ करना चाहें तो कर सकते हैं.
बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय(banaras hindu university) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग के प्रोफसरों ने रामदेव द्वारा दिये गए बयान को वापस लेने एवं उनके गिरफ्तारी की भी मांग की है. बाबा रामदेव पर ज्योतिष विभाग बीएचयू(astrology department bhu) के प्रोफेसर ने हमलावर होते हुए कहा कि बाबा को ज्योतिष शास्त्र एवं आयुर्वेद का ज्ञान ही नहीं है. वो आयुर्वेद की चीजों को बना कर व्यापार करते है. अगर उन्होंने आयुर्देव या ज्योतिष शास्त्र को पढ़ा होता या थोड़ा सा ज्ञान होता तो वे ऐसी बातें नहीं करते.
प्रोफसर सुभाष पांडेय ने आगे कहा कि विगत वर्षों में भी अनेक बार विभिन्न कार्यक्रमों में ज्योतिष को बकवास एवं पाखंड बताने वाले बाबा ने अभी कुछ दिन पहले ज्योतिष शास्त्र के ऊपर निरर्थक आरोप और अविवेकपूर्ण बयान दिया है.
‘बाबा चाहें तो कर सकते हैं किसी भी नव प्रवेशी छात्र से शास्त्रार्थ’
ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा रामदेव पिछले साल भी अपने बयानों के कारण विवादों में थे. उन्होंने फिर ज्योतिष को पाखंड एवं ढोंग बताया है. रामदेव के बयान से ऐसा लगता है, उनको ज्योतिष शास्त्र का कोई ज्ञान नहीं है. पांडेय ने आगे कहा कि अगर रामदेव को ज्योतिष का तनिक भी ज्ञान है तो वे हमारे नव प्रवेशी किसी भी छात्र से शास्त्रार्थ करना चाहें तो कर सकते हैं.
ज्योतिष पर क्या बयान दिया था बाबा रामदेव ने
दरअसल बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के बाद ज्योतिष पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि सारे मुहूर्त भगवान ने बना रखे हैं, लेकिन ज्योतिषी काल, घड़ी और मुहूर्त के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाते रहते हैं. बाबा रामदेव ने तो यहां तक कह दिया है कि ज्योतिष कोई छोटी-मोटी इंडस्ट्री नहीं है, बल्कि ज्योतिष एक लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री है.
यही नहीं बाबा रामदेव ने अपने साधकों से बात करने के दौरान कहा कि ज्योतिष कुछ नहीं है, अगर ज्योतिष कुछ होता तो नोटबंदी, कोरोना संक्रमण और अब ब्लैक फंगस के बारे में पहले भविष्यवाणी क्यों नहीं की?
इससे पहले एलोपैथी पर खड़े किए थे सवाल
साधकों से बात करते हुए रामदेव ने कहा था कि एलोपैथी में बहुत बड़ा घोटाला है, एलोपैथी को ड्रग माफिया, फार्मा माफिया, मेडिकल माफिया और मेडिकल टेररिज्म भी कहा जा सकता है, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. इससे वो अकेले संन्यासी लड़ेंगे, लेकिन अकेले बल पर नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों लोग उनके पीछे खड़े हैं. ऋषि मुनियों की ज्ञान और परंपरा भी उनके पीछे हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article