11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग

Must read

जौनपुरः जिला कारागार में डबल आजीवन कारावास के तहत भागेश मिश्रा 6 जनवरी 2021 से जेल में बंद था. जेल में तबीयत खराब होने के कारण जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत बिगड़ने पर जेल अधीक्षक एसके पांडे ने सुरक्षा के साथ कैदी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जिला अस्पताल ले जाते वक्त कैदी की मौत हो गई. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
डबल आजीवन कारावास की काट रहा था सजा
सुबह 11:00 बजे जेल का निरीक्षण करते वक्त जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जेल अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि कैदी भागेश मिश्रा के सीने में दर्द है. बेहतर इलाज के लिए जेल अधीक्षक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि मृतक की पत्नी कुसुम बनीडीह गांव की ग्राम प्रधान हैं.
मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के भाई अनिल मिश्रा का कहना है कि जेल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती है. उनके भाई की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब थी. उनका आरोप यह भी है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अस्पताल भेजने के लिए गार्ड नहीं मिल रहे थे.
जब तक गार्ड मिले तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक के भाई का कहना है कि जेल प्रशासन अगर लापरवाही न करता तो उनके भाई की जान बचाई जा सकती थी. इस संबंध में जेल अधीक्षक एस. के. पांडे का कहना है कि मुआवजे के लिए इस तरह के आरोप अमूमन जेल प्रशासन पर लगाए जाते हैं.
जेल अस्पताल में कैदियों ने की आगजनी
जेल में दोहरे आजीवन कारावास के कैदी भागेश मिश्रा की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. परिजनों ने इस बाबत जेल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
जेल में कैदी मौत के बाद कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी है. इस दौरान कई बैरकों पर कैदियों ने कब्जा कर लिया. जिले के सभी आला अधिकारी जेल के अंदर पहुंच गए हैं. दमकल की दो गाड़ियों के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. लगभग 2 घंटे से यह जेल के अंदर बवाल चल रहा है. मौके पर जिलाधिकारी और पुकिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article