13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

औषधीय पौधारोपण कर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगें आयुष फार्मासिस्ट

Must read

लखनऊः आयुष फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश की मंगलवार को वीसी के जरिये संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेशभर के फार्मासिस्टों ने एकमत होकर औषधीय पौधा रोपण कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का फैसला किया.
आयुष फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश की प्रमुख मांगें
संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार के मुताबिक आयुष फार्मासिस्टों की वरिष्ठता लिस्ट बनाते हुए समायोजन, कोरोना काल को देखते हुए 1,678 को मेडिकल ऑफिसर के सापेक्ष 1,678 आयुष फार्मासिस्ट के पदों का सृजन, आयुष फार्मासिस्टों की वेतन विसंगति दूर कर एलोपैथ फार्मासिस्ट के समकक्ष मानदेय, चीफ फार्मासिस्टों के पदों का सृजन प्रदेश भर में आयुष विंगों में पंचकर्म हिजामा शुरू करते हुए उपचारिकाओं की नियुक्ति, कोविड को देखते हुए आयुष फार्मासिस्ट और आयुष उपचारिकाओं की समस्त रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती, इसके साथ ही आयुर्वेद, यूनानी औषधियों की गुणवक्ता के लिए प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल स्टोर एवं औषधि निर्माणशालाओं में फार्मासिस्ट की अनिवार्य किए जाने की मांगे लंबित हैं.
19 जून को होगी अगली बैठक
बैठक में संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अमित तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, प्रवीण चौबे, अजय सिंह आजाद, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, प्रियंका, अशोक यादव, आशीष वर्मा, मोहन सिंह मीडिया प्रभारी साबिर हुसैन समेत की लोगों ने अपने -अपने विचार रखे. महासंघ की अगली वर्चुवल बैठक आगामी 19 जून को दोबारा होगी. जिसमें जूम ऐप के माध्यम से और अधिक पदाधिकारियों को जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही जिला कार्यकारणी बनाई जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी संगठन मंत्री अमित तिवारी को सौंपी गई है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article