13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

मुकुल रॉय की टीएमसी में ‘घर वापसी’ की अटकलों के बीच आया प्रधानमंत्री मोदी का फोन

Must read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा. मुकुल रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री ने सुबह साढ़े दस बजे फोन पर मेरे पिताजी से बात की और मां का हालचाल पूछा. गौरतलब है कि एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार की शाम को अस्पताल जाकर मुकुल रॉय की पत्नी का हालचाल लिया.
अभिषेक बनर्जी के पहुंचने से सियासी हलचल
जब टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रहीं बीजेपी नेता मुकुल रॉय की पत्नी को देखने पहुंचे उसके  कुछ ही घंटे बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय की सेहत के बारे में जानकारी लेने अस्पताल गए.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुकुल रॉय घर में पृथक-वास में हैं और जब बनर्जी कृष्णा रॉय को देखने पहुंचे तो उस समय अस्पताल में उनके बेटे शुभ्रांषु मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अस्पताल का दौरा करने के बाद सियासी हलकों में मुकुल रॉय के अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने शुभ्रांषु से उनकी माता की सेहत को लेकर बात की.
2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे मुकुल रॉय
महत्वपूर्ण बात यह है कि पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुए सुभ्रांग्शू ने हाल ही में ट्वीट किया था कि जनादेश पाकर सत्ता में आयी सरकार की आलोचना करने से पहले लोगों को आत्मावलोकन करना चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि यह पोस्ट बीजेपी पर निशाना था.
गौरतलब है कि साल 2017 में जब मुकुल रॉय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उस समय वह ममता बनर्जी की कोर टीम का हिस्सा थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बगंला में बीजेपी को वहां की 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत मिली थी. यह उस समय राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था. उस वक्त इसका बड़ा श्रेय बीजेपी ने मुकुल रॉय के दबदबे को दिया था.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article