लखनऊ : एसजीपीजीआई की नर्सों में आक्रोश है. वर्षों से उनकी मांगों का लंबित होना इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है. इसी बीच नर्सेज एसोसिएशन ने 14 जून से आंदोलन का एलान कर दिया है. इस दौरान वह कामकाज भी ठप रखेंगी.
आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में नर्सें
एसजीपीजीआई नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला के मुताबिक संबंधित मसले को लेकर संस्थान के निदेशक को पत्र सौंपा गया है. इसमें 14 जून से आंदोलन का हवाला दिया गया है. पहले अनशन शुरू किया जाएगा. वहीं, तीन दिन बाद कार्य बहिष्कार होगा. कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी जाएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि संस्थान प्रशासन ग्रुप-ए के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रहा है लेकिन सामान्य कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है.
एसोसिएशन का कहना है कि कैडर रिव्यू, नर्सेज के स्वीकृत 750 पदों के अनुरूप भर्ती न करने समेत कई मांगें लंबित हैं. कई बार संस्थान प्रशासन व शासन को पत्र लिखा. मगर मांगों का निस्तारण नहीं किया गया. केवल आश्वासन दिया गया. ऐसे में अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी.