13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Coronavirus: जानिए दिल्ली में कैसे सुधर रहे हैं हालात, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट

Must read

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के 182 कोविड-19 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 333 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. दो महीने से ज्यादा समय में यह पहली बार है जब अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 200 से नीचे आ गई है.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल को अस्पतालों में भर्ती किए गए कोविड -19 मरीजों की संख्या 294 थी और उसके बाद ही यह संख्या बढ़ती रही, जो 29 अप्रैल को एक दिन में भर्ती किए गए 1,993 मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या पर पहुंच गई. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 31 मई के बीच दिल्ली के अस्पतालों में कुल 65,762 कोविड-19 मरीज भर्ती हुए. यानी इन 61 दिनों में हर दिन औसतन 1,078 मरीज या हर घंटे लगभग 45 मरीज भर्ती हुए. इसी अवधि के दौरान 51,004 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
मिड अप्रैल से मिड मई के बीच ज्याद रही भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या
अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अप्रैल के मध्य और मध्य मई के बीच पीक पर थी. अप्रैल के अंतिम सात दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में हर दिन औसतन 1,676 कोविड -19 मरीजों को भर्ती किया गया. मई के आखिरी सात दिनों में यह आंकड़ा घटकर 276 हो गया है, जिसमें सोमवार को दो महीने में सबसे कम मरीज एडमिट हुए हैं.
1 अप्रैल को 294 नए मरीज भर्ती हुए और  6 अप्रैल को आंकड़ा 500 के पार हो गया. इस दिन 541 मरीजों को भर्ती कराया गया, जबकि 269 मरीजों को छुट्टी दी गई. एक हफ्ते में यानी 13 अप्रैल को नए मरीजों के भर्ती होने की संख्या दोगुनी होकर 1,218 हो गई, जबकि उस दिन सिर्फ 506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली.1 अप्रैल से अस्पतालों में भर्ती होने वाले नए मरीजों की संख्या छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या से दोगुने से अधिक हो गई. 5 अप्रैल को यह अंतर सबसे अधिक था, जब 1,812 मरीजों को भर्ती किया गया था, लेकिन डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 555 थी.
13 मई को मई से बदलने लगा ट्रेंड
29 अप्रैल को 1,993 नए मरीजों की भर्ती के पीक के बाद संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी 13 मई को 1,366 कोविड -19 रोगियों के भर्ती होने और 1,384 को छुट्टी मिलने के साथ ट्रेंड रिवर्स होने लगा. तब से  गैप बड़ा होने लगा और 21 मई को राजधानी में 1,043 मरीजों को को छुट्टी दी गई, जबकि कुल 638 कोविड -19 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
अस्पतालों में ऑक्यूपाई बेड्स की संख्या हुई कम
मरीजों के भर्ती होने की संख्या में लगातार गिरावट आने से  मंगलवार को अस्पतालों में 24,752 बेड्स में से सिर्फ 4,405 बेड्स ही ऑक्यूपाई थे. मंगलवार को रात 10 बजे तक कुल 6,829 आईसीयू बेड्स में से 4,271 बेड खाली थे, जिसमें कुल 2,551 में से 1,128 आईसीयू वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article