कानपुर के हैलट, काशीराम, बिल्हौर घाटमपुर कल्याणपुर और बिधनू में तैयारियों को परखा जा रहा है. लखनऊ से भी टीम इन जगहों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. WHO की टीम के सदस्य भी PICU, NICU में अबतक की गई तैयारियों को लेकर पड़ताल कर शाशन को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे.