11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

हैलेट अस्पताल में PICU, NICU की हुई मॉकड्रिल, लखनऊ से आए नोडल अधिकारियों ने परखी तैयारियां

Must read

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में है. आज प्रदेश में एक बार फिर मेगा वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखने के लिए सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे गए है. पर्यवेक्षक ये सुनिश्चित करेंगे कि कितनी तैयारी हो चुकी है और क्या-क्या बाकी है. कोरोनावायरस के खतरे को कम करने के लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. प्रदेश में आज 30 लाख कोविड वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा गया है. सूबे में अगस्त महीने में अब तक 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनशन हो चुका है.
आज सिर्फ लखनऊ में ही 84 हज़ार से अधिक वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा गया है. यानी कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर सरकार एक्शन में आ चुकी है. कोरोना टीकाकरण का मेगा वैक्सीनेशन कैंप आज आयोजित किया जाएगा. महानगर में 70 हज़ार से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 277 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. पूरे दिन में 70,300 लोगों को 277 सेंटरों पर वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. इसके लिए शासन से वैक्सीन की 69 हज़ार अतिरिक्त खुराक मिली है.
आज पूरे प्रदेश में PICU, NICU समेत अन्य बेड और तैयारियों का मॉक ड्रिल हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अस्पतालों में जाकर वहां बच्चों के डॉक्टर, एनेस्थेटिस्ट, बेड समेत अन्य तैयारियां देख रही हैं. निरीक्षण में ये देखा जाएगा की अगर कोई कोविड मरीज आता है तो उसकी पल्स कैसे चेक करेंगे, ऑक्सीजन कैसे देंगे, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इस्तेमाल कैसे करेंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षण अधिकारी.
हैलेट अस्पताल के मैटरनिटी विंग के कोविड PICU में मॉकड्रिल के दौरान किया गया है. 4-5 डॉक्टरों से बात की गई है. कौन सा डॉक्टर वेंटिलेटर, कौन मॉनिटर और अन्य उपकरणों पर ध्यान देगा. इसीमे लखनऊ से आये नोडल अधिकारी डॉ नीरज यादव से निरीक्षण के बारे में बात की गई है. अच्छी मॉकड्रिल है.
कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय काला की माने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां बहुत हद तक पूरी कर ली जा चुकी है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले तैयारियों को परखने की कवायद में आज कानपुर महानगर के छह केंद्रों पर मॉक ड्रिल रखी गई है.
कानपुर के हैलट, काशीराम, बिल्हौर घाटमपुर कल्याणपुर और बिधनू में तैयारियों को परखा जा रहा है. लखनऊ से भी टीम इन जगहों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. WHO की टीम के सदस्य भी PICU, NICU में अबतक की गई तैयारियों को लेकर पड़ताल कर शाशन को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article