11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

शायर मुनव्वर राना के बदले सुर! बोले- पीएम मोदी से इश्क करता हूं, सीएम योगी को भी कही बड़ी बात

Must read

मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) पिछले लंबे समय से विवादों में बने हुए हैं. लेकिन अब उनके तेवर ढीले दिखने लगे हैं. मुनव्वर राना ने विवाद के बीच अब कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से इश्क करते हैं और उनका तालिबान (Taliban) से ज्यादा हथियार भारत में माफियाओं के पास होने वाले बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो शायद वो लोगों से मोहब्बत से मिलने लगें. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज के बाद मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबान से ज्यादा हथियार तो भारत में रहने वाले माफियाओं के पास है. इसके बाद उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए तालिबान और महर्षि वाल्मीकि की तुलना भी कर दी थी. इसके बाद लखनऊ में उनके खिलाफ तहरीर भी दायर की गई है.
गंभीरता से न लें बयान
समाचार चैनल आज तक से बातचीत में हथियार वाले बयान पर सफाई देते हुए मुनव्वर राना ने कहा कि ये बात मैंने कही थी और इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. क्योंकि तालिबान एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क. अगर भारत में 10-20 हथियार भी निकल तो ये बुरी बात है. मैंने कोई तुलना नहीं की थी कि देश में कितने हथियार हैं. इसका रिकॉर्ड तो पुलिस के पास होगा. मेरा ऐसा कहना कोई बड़ी बात नहीं है. मैंने शायराना अंदाज में हथियार वाली बात कही थी.
मोदी को इश्क करना  मेरी कमजोरी
वहीं मोदी सरकार में देश के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा की मैं मोदी जी को पसंद करता हूं. मेरी कमजोरी है कि मैं मोदी जी से इश्क करता हूं. जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था तो वो मुझसे काफी नाराज थे. लेकिन मेरी मां के निधन पर उन्होंने मुझे पत्र लिखा था और मैं काफी शर्मिंदा हुआ.
मैं शर्मिंदा हुआ…
उन्होंने आगे कहा कि मैं मोदी जी से मिलने गया तो मैंने कहा कि सर, मैं इसलिए मिलने आया हूं कि आपने जब मेरी मां के निधन पर पत्र लिखा तो शर्मिंदा हुआ. जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था तो आपने अपने पीए के जरिए मुझे बुलाया था और मैं नहीं आ पाया था. मैंने उनसे आगे कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा सच्चे तौर पर अमल में आ जाए तो मैं आपको इतिहास के पन्नों में सम्राट अशोक की तरह देखना चाहूंगा, दागदार प्रधानमंत्री की तरह नहीं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article