11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

वर्दी की हनक, वैक्सीन लगवाने गए रिटायर्ड कैप्टन को पुलिस ने सरेआम पीटा, सिपाही सस्पेंड

Must read

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में खाकी की हनक देखने को मिली है. पुलिसकर्मियों ने सेना के रिटायर्ड कैप्टन को जमकर पीटा. पुलिसवाले सरेआम बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने ले गए. रिटायर्ड फौजी की गिरफ्तारी की खबर के बाद गुस्साए गांववालों ने छिबरामऊ कोतवाली का घेराव किया. एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है.
बुजुर्ग फौजी की पिटाई का मामला छिबरामऊ स्वास्थ्य केंद्र का है. सेना के रिटायर्ड कैप्टन अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने गए थे. वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन को लेकर रिटायर्ड कैप्टन और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की और घसीटकर गाड़ी में बैठा दिया. पुलिस कर्मियों की दबंगई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए जिले के आला अफसर भी मैदान में आ गए. उन्होंने घटना के पीछे रिटायर्ड कैप्टन राजेन्द्र बहादुर को ही दोषी बताकर उसको गिरफ्तार करवा लिया. रिटायर्ड फौजी की गिरफ्तारी के बाद नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली छिबरामऊ का घेराव किया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में गुजार दिया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें गलत पीटा है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने सफाई देते हुए खहा कि बुजुर्ग फौजी महिलाओं की लाइन में घुस रहा था. फौजी ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी.
सिपाही सस्पेंड
वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने इस पर संज्ञान लिया है. उन्होंने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर उसे लाइन हाजिर कर दिया है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article