11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कानपुर की गुटका कंपनी पर की कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोप में कंपनी के मालिक गिरफ्तार

Must read

डीजीजीआई (आसूचना महानिदेशालय मेरठ) की टीम ने बड़े कारोबारी व एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी को गिरफ्तार कर लिया। 24 घंटे चली जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है। गिरफ्तारी जीएसटी एक्ट की धारा 132 (1) ए के तहत की गई है। जीएसटी लागू होने के बाद किसी बड़े कारोबारी की शहर में पहली गिरफ्तारी है। सोमवार को कानपुर समेत प्रदेश के 15 शहरों में डीजी जीएसटीआई की टीम ने छापे मारे थे। यह अभियान पिछले दिनों दिल्ली की कंपनी फ्लैक्स में हुई छापेमारी के बाद चलाया गया। वहां से टीम को बिना बिल के पैकेजिंग मैटेरियल की सप्लाई के प्रमाण मिले थे, जिसके बाद एसएनके सहित कई पान मसाला फैक्टरियों में धावा बोला गया।
ब्लड प्रेशर बढ़ा, सांस लेने में दिक्कत
एसएनके के मालिक नवीन कुरेले के स्वरूपनगर स्थित आवास, पनकी स्थित फैक्टरी, अविनाश मोदी के काकादेव स्थित आवास में 24 घंटे से पूछताछ जारी थी। बिना बिल के बिक्री के प्रमाण मिलने के बाद मंगलवार देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड पर मेरठ ले जाने से पहले उन्हें स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश करने की तैयारी जांच विंग कर ही रही थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से दोनों को उर्सला अस्पताल ले जाया गया। ब्लड प्रेशर ज्यादा होने और सांस लेने में दिक्कत के कारण कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। वहां जांच में स्थिति सामान्य होने पर देर रात उर्सला वापस कर दिया गया।
31 परिसरों पर हुई थी छापेमारी
मालूम हो कि दो हफ्ते पहले एससएनके के 31 परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। छापों में 400 करोड़ रुपये की कर चोरी के प्रमाण मिले थे। इनमें से 300 करोड़ रुपये दिल्ली व एनसीआर के रीयल इस्टेट में निवेश किए गए जबकि 100 करोड़ रुपये का निवेश पान मसाले में किया गया था।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article