11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना, चार आरोपियों पर केस दर्ज

Must read

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. बैंक से लोन लेने के नाम पर मुख्तार के गुर्गों ने बैंक का पैसा हड़प लिया. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, एफआईआर में मुख्तार अंसारी का जिक्र नहीं है.
मुख्य आरोपी शकील हैदर मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. शकील ने अपनी रियल स्टेट कंपनी हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और हिंद बिल्डटेक कंपनी के नाम पर लोन कराए थे. लोन की रकम उसने खर्च कर डाली और एक भी किश्त जमा नही की. बैंक अधिकारियों ने जब उससे संपर्क किया तो वह मुख्तार का नाम लेकर धमकाने लगा. फिलहाल, वजीरगंज पुलिस मुकदमा शकील के खिलाफ दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दे रही है.
10 साल पुराना है मामला
इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि मामला करीब 10 साल पुराना है. लखनऊ के शीशमहल इलाके में रहने वाला शकील हैदर रियल स्टेट कंपनियां चलता है. उसने अमीनाबाद के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से अपनी कंपनी हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 65 करोड़ रुपये का लोन कराया था. इस लोन में उसके साथ हनी अब्बास, वारिस हसन और तनवीर अहमद भी शामिल थे.
दूसरा लोन उसने हिंद बिल्डटेक के नाम से 42 करोड़ रुपये का कराया. बैंक अधिकारियों ने सारे कागजात देखने के बाद लोन पास कर दिया और रकम उसके खाते में भेज दी. शकील ने लोन की रकम अपने बिजनेस में लगा दी, लेकिन एक भी किश्त जमा नहीं की.
लखनऊ में मुख्तार का सबसे करीबी गुर्गा
बैंक अधिकारियों ने रिकवरी के लिए उससे संपर्क किया तो वह मुख्तार का नाम लेकर धमकाने लगा. इसी बीच यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया. मामले की जांच पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने शुरू की और बीते दिनों वजीरगंज पुलिस से संपर्क कर चार अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शकील हैदर बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का लखनऊ में सबसे करीबी गुर्गा है और वह अपनी कंपनियों की आड़ में उसका रियल स्टेट का काम देखता है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article