11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

सिडबी ने उद्यमियों के लिए शुरू किया स्वालंबन चुनौती फंड, जानिए इसके फायदे

Must read

लखनऊ: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्द्धन एवं विकास में संलग्न एक शीर्ष वित्तीय संस्था है। सिडबी ने फॉरेन, कॉमनवैल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस, यूनाइटेड किंगडम (एफसीडीओ यूके) के साथ साझेदारी में स्वावलंबन चुनौती फंड की शुरुआत की है।
ऐसे मिलेगा फायदा
यह चुनौती फंड, संगठनों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रयोग करके विशिष्ट उद्देश्यों के लिए फंड आवंटित करने के लिए एक निधि सहायता तंत्र है। मान लीजिए कि कोई विचार है जिस पर प्रयोग करने या जिसे बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन फंड एक बाधा बनी हुई है तो चुनौती फंड इस विचार को निर्धारित रूपरंग में प्रस्तुत करने, इसे लागू करने और मान्य करने के लिए समाधान मंच प्रदान करता है। इसके बाद इसे अन्य दाता या वित्तपोषक की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है।
स्वावलंबन चुनौती फंड अलाभार्थ संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक स्टार्टअप्स को आर्थिक मदद देगा। जिनका ध्यान स्थायी आजीविका, वित्तीय समावेशन और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और देश में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने पर है। महिला सशक्तिकरण, आजीविका, उत्तरदायी व्यवसाय, वित्तीय साक्षरता आदि चुनिंदा छह विषयों पर पात्र संस्थाएं पुरस्कार के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती हैं।
एमएसएमई मंत्रालय के सचिव ने की शुरुआत
डिजिटल पोर्टल उद्यमी मित्र के साथ स्वावलंबन चुनौती फंड की शुरुआत एमएसएमई मंत्रालय के सचिव बी.बी.स्वाई ने की। इस मौके पर एमएसएमई के विकास आयुक्त डीके सिंह, प्रबंध निदेशक व अध्‍यक्ष सिवसुब्रमणियन रमण, सिडबी के वरिष्ठ सामाजिक विकास सलाहकार ममता कोहली और एफसीडीओ यूके के वरिष्ठ अधिकारी गौरव कपूर मौजूद रहे।
सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिवसुब्रमणियन रमण ने कहा कि, आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और हमने उद्यमशीलता की स्वतंत्रता को और आसान बनाने के लिए योग्य व नवीन पहलों को बढ़ावा देने के बारे में सोचा है। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चुनौती फंड प्रस्तुत हुआ है। मुझे यकीन है कि इस चुनौती फंड के माध्यम से बाधाओं को दूर करने और अभिनव समाधानों के माध्यम से विकास के निर्बाध प्रवाह को आसान बनाया जाएगा।
चुनौती फंड के तहत दो श्रेणियां  
इस फंड के तहत ‘पायलट श्रेणी’ और ‘स्केल-अप श्रेणी’ में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ‘पायलट श्रेणी’ के तहत आवेदक अपने प्रस्ताव के साथ नवीन विचारों के प्रयोग, परीक्षण व अभ्यास के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि ‘स्केल-अप श्रेणी’ में आवेदकों द्वारा पैमाने को बढ़ाने के लिए पहले से चल रही व पूर्ण परियोजनाओं को नामांकित किया जा सकता है। यह मौजूदा प्रवेश द्वार 21 अगस्त तक खुला रहेगा।
उन्‍होंने बताया कि, इस फंड का कुल परिव्यय विभिन्न विषयों में चयनित प्रस्तावों की संख्या पर निर्भर करेगा और श्रेणी-वार आवंटित राशि ‘पायलट श्रेणी’ के लिए 20 लाख रुपये और ‘स्केल-अप श्रेणी’ के लिए 35 लाख रुपये तक है। इस फंड के परिचालन के लिए परियोजना की अवधि 6 महीने से अधिक और 2 वर्ष तक की होगी।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article