कानपुर। जाजमऊ गंगा पुल से चेन के सहारे लटककर मौत का स्टंट करने वाले युवक के बाद एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में जाजमऊ के पुराने गंगापुल से चार युवक गंगा में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो जाजमऊ पुराने गंगापुल का है। जिसमें चार युवक गंगा पुल की रेलिंग पार कर खड़े नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वह एक-एक कर गंगा में पुल से सीधे नीचे छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मौत के इस पूरे स्टंट का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
जाजमऊ पुराने गंगा पुल से मौत का स्टंट…। सिर्फ वीडियो बनाने के लिए जान जोखिम में डालकर युवक कर रहे स्टंट…।@kanpurnagarpol pic.twitter.com/xv3ENIdPUS
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) August 6, 2021



